Sunday, 24 May 2020

Result: Shadow Photography Competition


Result: Shadow Photography Competition
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति (हरिद्वार)
 बच्चों में Shadow Photography Competition  के प्रति जागरूक करना, यही है हमारा प्रयास जिसे वह भी समाज में आत्मनिर्भर बन सकें
 

हरिद्वार की संस्था "हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति"  ने लौकडाउन  के चलते ऑनलाइन Shadow photo competition का आयोजन किया था
जिसमें सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया ।  सभी ने घर में रहते हुए अपने मोबाइल से  बहुत ही अच्छी अच्छी शैडो पिक्चर हमें भेजी

 आप सभी जानते हैं कोरोना की बीमारी से  लोग अपने घर पर रहने के लिए मजबूर है  साथ में बच्चों का विकास एक तरह से रुक गया था  हमारी संस्था ने एक प्रयास किया  कि बच्चे  घर पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस शैडो फोटोग्राफी कंपटीशन में भाग लिया 
 हमने पाया कि सभी ने हमारी उम्मीद से ज्यादा अच्छे फोटो भेजी
जिसमें उनकी माताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा कि उनके नेतृत्व  में ही बच्चों ने अपने मस्तिष्क का सही ओर पूर्ण रूप से प्रयोग किया जिससे हमारे पास सुंदर-सुंदर फोटो प्राप्त हुए
इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से लोगो ने भाग लिया। जिसमें त्रिवेंद्रम पुरम के अजमल  प्रथम स्थान पर रहे,  सिक्किम के अभिषेक राय द्वितीय स्थान पर रहे व लखनऊ से  माधवी सिंहे तीसरा स्थान प्राप्त किया

 हम आशा करते हैं बच्चों से , कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें 

सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे ।  बच्चों के नाम  विजेंद्र कुमार नौटियाल प्रशांत कंचन श्रीवास्तव अंकुर श्रीवास्तव प्रदीप सिंह अभिषेक बोले शशि सिंह अनिल कुमार सिंह अभिषेक राय नीति श्रीवास्तव प्रियांशी वर्मा अजमल त्रिवेंद्रम सुबोध रिया चौधरी देवांशी चौधरी शिवांशु चौधरी वर्णिका चौधरी रितु प्रीति चौधरी आंचल चौधरी अभी का चौहान बलवान माधवी प्रभाकर सिंह नेत्रा मोहल मोहल कर अमिता सिंह महेंद्र पाल सिंह सचिंद्र दीपेंद्र शिवा सिन्हा मनीषा प्रशांत सिंहा और प्रीति कटारिया 

 संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों  का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
 चाहे जीवन में कैसी भी परिस्थितियां हो हमेशा उनका सामना करना चाहिए और उनसे डट के रहना चाहिए निरंतर प्रयास करना चाहिए कि हमेशा ही कुछ न कुछ सीखते रहें


हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी अगर आप भी संस्था से जुड़ना चाहते हैं तो हमारा चैनल सब्सक्राइब करिए जिससे हमारे आने वाली सभी नोटिफिकेशन की जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाए
 धन्यवाद
hbkessngo@gmail.com
 
https://youtu.be/P8GhrV-un2g

No comments:

Post a Comment