हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति हरिद्वार
बच्चों को स्लोगन राइटिंग के प्रति जागरूक करना हमारा प्रयास है।
मातृ दिवस पर सभी माताओं को शत शत नमन
हरिद्वार की संस्था "हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति" ने लौकडाउन के चलते ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जिसका टॉपिक था "कोरोना वायरस"
जिसमें सभी उम्र के बच्चों ने भाग लिया । बच्चों ने कोरोना वायरस पर बहुत ही अच्छे अच्छे स्लोगन लिखे व सुंदर चित्र कलाएं भी बनाई।
आप सभी जानते हैं कोरोना बीमारी की वजह से लोग अपने घर पर रहने के लिए मजबूर है साथ में बच्चों का विकास एक तरह से रुक गया था हमारी संस्था ने एक प्रयास किया कि बच्चे घर पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस स्लोगन राइटिंग में अपने कुछ शब्दों को लिखें।
हमने पाया कि बच्चों ने हमारी उम्मीद से ज्यादा अच्छे स्लोगन लिखे
जिसमें उनकी माताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा कि उनके नेतृत्व में ही बच्चों ने अपने मस्तिष्क का सही और पूर्ण रूप से प्रयोग किया। जिससे हमारे पास सुंदर-सुंदर स्लोगन प्राप्त हुए
इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बहादराबाद की रिया चौधरी प्रथम रही। गाजियाबाद की प्रियांशी वर्मा द्वितीय रही व मुंबई की अक्षिका सिंह व हरिद्वार की अमायरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन इस प्रकार हैं
1."घर में रहकर देशभक्ति निभाते हैं सब एकजुट होकर हिंदुस्तान से कोरोना को भगाते हैं "
2. "आई है एक अनजान बीमारी नाम है जिसका कोरोना
बचना है तो करो नमस्ते
शेक हैंड मत करो ना"
3."कोरोना से सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है
बाकी सब व्यर्थ है"
" डॉक्टर, पुलिस सब हैं तैयार लॉकडाउन तोड़ना है बेकार
घर से बाहर नहीं जाना
लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना"
हम आशा करते हैं बच्चों से कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें। जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें ।
सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे गए हैं। अन्य बच्चों के नाम हैं सानवी शर्मा, अंशुल प्रजापति, कृतिका वर्मा,अविका चौहान, रमन राज , दृष्टि सिंह ,कौशिकी , यश गोस्वामी ,काशवी श्रीवास्तव, अदिति मोहोलकर ,तनवी ,भावना यादव ,वंशिका ।
संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
मैं मातृ दिवस पर सभी माताओं और उनके सभी बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी
Please Subscribe Our Channel for upcoming Competition Videos.
Corona Virus (Covid19 : https://youtu.be/-3kXc6P-fT8
About Our NGO : https://youtu.be/wW0GxZ_ LeJg
kindly follow us
Youtube : Comment and tell us which slogan you liked most on our channel.
No comments:
Post a Comment