हमारी संस्था( हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति )द्वारा फोटोग्राफी कंपटीशन का आयोजन कराया जा रहा है जो की गरीब बच्चों को प्रेरित (आगे बढ़ाने) करने के लिए है जिनको फोटोग्राफी की कुछ भी नॉलेज नहीं है
हमारी संस्था की तरफ से लोगों को यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप भी नए-नए तरीकों से फोटोग्राफी करके हमें भेजें
ताकि हम उन गरीब बच्चों को दिखा सकें कि वह पढ़ाई के साथ साथ, फोटोग्राफी में भी कैरियर बना सकते हैं और अपने परिवार की हेल्प कर सकते हैं साथ में फोटोग्राफी से पैसे भी कमा सकते हैं
इस फोटोग्राफी के माध्यम से हम उन गरीब बच्चों को दिखाएंगे कि आप भी अपने हुनर को पहचान सकते हैं और इस फील्ड में अपना कैरियर भी बना सकते हैं
मैं आशा करता हूं की अगर आप संस्था के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आप भी अपने हुनर को पहचान कर हमें फोटो भेजें। जो कि हम उन बच्चों को दिखा सके और उनको आत्मनिर्भर बना सकें ।
क्या पता आपकी ही कोई तस्वीर किसी बच्चे को उसके आने वाले कल को सुनहरा बनाने के लिए प्रेरित कर दे
धन्यवाद
हमारा एक छोटा सा प्रयास
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समितिl
hbkessngo@gmail.com
No comments:
Post a Comment