बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन इस प्रकार हैं
1. "घर में रहकर देशभक्ति निभाते हैं सब एकजुट होकर हिंदुस्तान से कोरोना को भगाते हैं "
2. "आई है एक अनजान बीमारी नाम है जिसका कोरोना
बचना है तो करो नमस्ते शेक हैंड मत करो ना"
3."कोरोना से सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है
बाकी सब व्यर्थ है"
" डॉक्टर, पुलिस सब हैं तैयार लॉकडाउन तोड़ना है बेकार
घर से बाहर नहीं जाना
लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना"
हम आशा करते हैं बच्चों से कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें
सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे । बच्चों के नाम सानवी शर्मा, अंशुल प्रजापति, कृतिका वर्मा,अविका चौहान, रमन राज , दृष्टि सिंह ,कौशिकी , यश गोस्वामी ,काशवी श्रीवास्तव, अदिति मोहोलकर ,तनवी ,भावना यादव
संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
और मैं मातृ दिवस पर सभी माताओं और उनके सभी बच्चों को मातृ दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी।
No comments:
Post a Comment