हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं यह मजदूर है जो विश्व में महान महान इमारतें बनाई हैं मजदूरों की बनाई गई कुछ मिसाले
दिल्ली का लाल किला
आगरा का ताजमहल
लखनऊ का बुलंद दरवाजा
उत्तराखंड में डैम
उड़ीसा का सन टेंपल
मदुरई का मीनाक्षी टेंपल
रामेश्वरम का राम सेतु बांध
हरिद्वार की हरकी पैड़ी
बड़ी-बड़ी नामी फार्मासिटी कुल कंपनियों की नींव इन्हीं के द्वारा रखी गई है सरकार की सभी इमारतें इन मजदूरों के हाथों से बनाई गई कला है इसलिए
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति उनके हुनर को सम्मान देती है और सभी मजदूरों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देती है
No comments:
Post a Comment