Sunday, 31 May 2020

World No Tobacco Day 2020 : क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड नो टोबैको डे

World No Tobacco Day 2020 : क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड नो टोबैको डे

दुनिया भर में वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 मनाया जा रहा है। यह दिन खासतौर पर तंबाकू के सेवन को रोकने और तंबाकू के कारण सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। आइए इसके बारे में कुछ खास जानकारी जानते हैं....

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर को छोड़ दिया जाए तो हमारे आस-पास कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ताउम्र अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं उन लोगों की जो तंबाकू का सेवन करते हैं। पूरी दुनिया में 31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 (World No Tobacco Day) मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा इसलिए की गई ताकि लोगों को तंबाकू का सेवन करने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा वर्ल्ड नो टोबैको डे पर तंबाकू खाने वाले लोगों को कई प्रकार के कैंसर और गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से बचे रहने के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

आइए जानते हैं वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 डे की थीम क्या है और तंबाकू का सेवन करने के कारण कौन-कौन सी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं?

इस बार वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 की थीम युवाओं पर केंद्रित हैं। हम सभी यह बात जानते हैं कि आज की युवा पीढ़ी कितनी तेजी से तंबाकू निर्मित पदार्थों का सेवन करने में आगे बढ़ रही है। स्मोकिंग,हुक्का, कच्ची तंबाकू, पान मसाला आदि पदार्थ तंबाकू से कहीं ना कहीं जरूर तैयार किए जाते हैं और युवाओं के द्वारा इसका बड़े पैमाने पर सेवन भी किया जा रहा है जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा इस बार वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 की थीम "युवाओं को इंडस्ट्री के बहकावे से बचाते हुए, उन्हें तंबाकू और निकोटीन का उपयोग करने से रोकना है।" आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा 1987 में इस दिन को प्रभाव में लाया गया था। 31 मई 1988 को WHO42.19 प्रस्ताव पास हुआ, जिसके बाद यह वर्ल्ड नो टोबैको डे के नाम से हर साल 31 मई को मनाया जाने लगा।

Friday, 29 May 2020

सामाजिक कार्यो के लिए अवार्ड से सम्मानित किया

आज हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति  को ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ द पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस दवारा कोविड-19 आपदा के समय मेरे सामाजिक कार्यो के लिए Certificate of Dedication अवार्ड से  सम्मानित किया। इसके लिए मैं AIIPPHS संस्था  का ह्र्दयतल आभार व्यक्त करता हूं।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


Team Member of Hunar Bal Kalyan Evam Sewa Samiti

Team Member of Hunar Bal Kalyan Evam Sewa Samiti

Sunday, 24 May 2020

Result: Shadow Photography Competition, हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति (हरिद्वार)

https://youtu.be/P8GhrV-un2g
Result: Shadow Photography Competition, हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति (हरिद्वार)

Result: Shadow Photography Competition


Result: Shadow Photography Competition
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति (हरिद्वार)
 बच्चों में Shadow Photography Competition  के प्रति जागरूक करना, यही है हमारा प्रयास जिसे वह भी समाज में आत्मनिर्भर बन सकें
 

हरिद्वार की संस्था "हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति"  ने लौकडाउन  के चलते ऑनलाइन Shadow photo competition का आयोजन किया था
जिसमें सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया ।  सभी ने घर में रहते हुए अपने मोबाइल से  बहुत ही अच्छी अच्छी शैडो पिक्चर हमें भेजी

 आप सभी जानते हैं कोरोना की बीमारी से  लोग अपने घर पर रहने के लिए मजबूर है  साथ में बच्चों का विकास एक तरह से रुक गया था  हमारी संस्था ने एक प्रयास किया  कि बच्चे  घर पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस शैडो फोटोग्राफी कंपटीशन में भाग लिया 
 हमने पाया कि सभी ने हमारी उम्मीद से ज्यादा अच्छे फोटो भेजी
जिसमें उनकी माताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा कि उनके नेतृत्व  में ही बच्चों ने अपने मस्तिष्क का सही ओर पूर्ण रूप से प्रयोग किया जिससे हमारे पास सुंदर-सुंदर फोटो प्राप्त हुए
इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से लोगो ने भाग लिया। जिसमें त्रिवेंद्रम पुरम के अजमल  प्रथम स्थान पर रहे,  सिक्किम के अभिषेक राय द्वितीय स्थान पर रहे व लखनऊ से  माधवी सिंहे तीसरा स्थान प्राप्त किया

 हम आशा करते हैं बच्चों से , कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें 

सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे ।  बच्चों के नाम  विजेंद्र कुमार नौटियाल प्रशांत कंचन श्रीवास्तव अंकुर श्रीवास्तव प्रदीप सिंह अभिषेक बोले शशि सिंह अनिल कुमार सिंह अभिषेक राय नीति श्रीवास्तव प्रियांशी वर्मा अजमल त्रिवेंद्रम सुबोध रिया चौधरी देवांशी चौधरी शिवांशु चौधरी वर्णिका चौधरी रितु प्रीति चौधरी आंचल चौधरी अभी का चौहान बलवान माधवी प्रभाकर सिंह नेत्रा मोहल मोहल कर अमिता सिंह महेंद्र पाल सिंह सचिंद्र दीपेंद्र शिवा सिन्हा मनीषा प्रशांत सिंहा और प्रीति कटारिया 

 संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों  का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
 चाहे जीवन में कैसी भी परिस्थितियां हो हमेशा उनका सामना करना चाहिए और उनसे डट के रहना चाहिए निरंतर प्रयास करना चाहिए कि हमेशा ही कुछ न कुछ सीखते रहें


हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी अगर आप भी संस्था से जुड़ना चाहते हैं तो हमारा चैनल सब्सक्राइब करिए जिससे हमारे आने वाली सभी नोटिफिकेशन की जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाए
 धन्यवाद
hbkessngo@gmail.com
 
https://youtu.be/P8GhrV-un2g

Thursday, 21 May 2020

डॉ. हर्षवर्धन को WHO में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, 22 मई को संभालेंगे कार्यभार

डॉ. हर्षवर्धन को WHO में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, 22 मई को संभालेंगे कार्यभार


नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) 22 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. डॉ. हर्षवर्धन COVID-19 के खिलाफ भारत की जंग में सबसे आगे खड़े लोगों में से हैं. हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नकातानी की जगह लेंगे, जो WHO के 34 सदस्यों के बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में भारत की तरफ से नामित किए गए डॉ. हर्षवर्धन को नियुक्त करने का प्रस्ताव 19 मई को 194 देशों ने पारित किया. हालांकि डॉ. हर्षवर्धन का पद संभालना केवल औपचारिकता भर रह गया था, जब यह फैसला हुआ था कि वह WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया ग्रुप के लिए भारत की तरफ से नामित होंगे. इसमें सर्वसम्मति से ये भी तय किया गया था कि भारत मई से शुरू होने जा रहे 3 साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड में रहेगा.

Sunday, 17 May 2020

फोटोग्राफी कंपटीशन

हमारी संस्था( हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति )द्वारा फोटोग्राफी कंपटीशन का आयोजन कराया जा रहा है जो की गरीब बच्चों को प्रेरित (आगे बढ़ाने) करने के लिए है जिनको फोटोग्राफी की कुछ भी नॉलेज नहीं है
हमारी संस्था की तरफ से लोगों को यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप भी नए-नए तरीकों से फोटोग्राफी करके हमें भेजें
ताकि हम उन गरीब बच्चों को दिखा सकें कि वह पढ़ाई के साथ साथ, फोटोग्राफी में भी कैरियर बना सकते हैं और अपने परिवार की हेल्प कर सकते हैं साथ में फोटोग्राफी से पैसे भी कमा सकते हैं
इस फोटोग्राफी के माध्यम से हम उन गरीब बच्चों को दिखाएंगे कि आप भी अपने हुनर को पहचान सकते हैं और इस फील्ड में अपना कैरियर भी बना सकते हैं
मैं आशा करता हूं की अगर आप संस्था के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आप भी अपने हुनर को पहचान कर हमें फोटो भेजें। जो कि हम उन बच्चों को दिखा सके और उनको आत्मनिर्भर बना सकें ।
क्या पता आपकी ही कोई तस्वीर किसी बच्चे को उसके आने वाले कल को सुनहरा बनाने के लिए प्रेरित कर दे
धन्यवाद
हमारा एक छोटा सा प्रयास
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समितिl
hbkessngo@gmail.com

Friday, 15 May 2020

फोटोग्राफी कंपटीशन

हमारी संस्था (हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति) द्वारा फोटोग्राफी कंपटीशन का आयोजन कराया जा रहा है जो की गरीब बच्चों को प्रेरित (आगे बढ़ाने) करने के लिए है जिनको फोटोग्राफी की कुछ भी नॉलेज नहीं है
हमारी संस्था की तरफ से लोगों को यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप भी नए-नए तरीकों से फोटोग्राफी करके हमें भेजें
ताकि हम उन गरीब बच्चों को दिखा सकें कि वह पढ़ाई के साथ साथ, फोटोग्राफी में भी कैरियर बना सकते हैं और अपने परिवार की हेल्प कर सकते हैं साथ में फोटोग्राफी से पैसे भी कमा सकते हैं
इस फोटोग्राफी के माध्यम से हम उन गरीब बच्चों को दिखाएंगे कि आप भी अपने हुनर को पहचान सकते हैं और इस फील्ड में अपना कैरियर भी बना सकते हैं
मैं आशा करता हूं की अगर आप संस्था के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आप भी अपने हुनर को पहचान कर हमें फोटो भेजें। जो कि हम उन बच्चों को दिखा सके और उनको आत्मनिर्भर बना सकें ।
क्या पता आपकी ही कोई तस्वीर किसी बच्चे को उसके आने वाले कल को सुनहरा बनाने के लिए प्रेरित कर दे
धन्यवाद
हमारा एक छोटा सा प्रयास
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
hbkessngo
Gmail.com

Thursday, 14 May 2020

MOBILE PHOTOGRAPHY CONTEST ANNOUNCEMENT
We invite professional and non professional photographers of India to participate in this mobile photography contest.
The theme for the mobile photography contest is SHADOW.
How To Enter:
Participation in the contest is free.
Photograph should be clicked by your mobile phone only.
Upload your photo.
The submitted photo must be your original work.
No copyright infringement allowed and accepted.
Describe your photo (optional).
No age limit. Anyone can participate.
The closing date for the entries is 20 May 2020.
All the participants will get participation certificate.
The list of contest winners will be posted on the the website of our NGO
Hunar Bal Kalyan Evam Sewa Samiti.
The awarded photographs will be exhibited on our Youtube Channel, Website and on Facebook page.
Details are must like your name, age, place and contact number.
Don't forget to mention details of your mobile phone's camera from which you click the photograph.
Participants send their details on hbkessngo@gmail.com
Thank you
HBKESS

Tuesday, 12 May 2020

बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन इस प्रकार हैं

बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन इस प्रकार हैं
1. "घर में रहकर देशभक्ति निभाते हैं सब एकजुट होकर हिंदुस्तान से कोरोना को भगाते हैं "
2. "आई है एक अनजान बीमारी नाम है जिसका कोरोना
बचना है तो करो नमस्ते शेक हैंड मत करो ना"
3."कोरोना से सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है
बाकी सब व्यर्थ है"
" डॉक्टर, पुलिस सब हैं तैयार लॉकडाउन तोड़ना है बेकार
घर से बाहर नहीं जाना
लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना"
हम आशा करते हैं बच्चों से कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें
सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे । बच्चों के नाम सानवी शर्मा, अंशुल प्रजापति, कृतिका वर्मा,अविका चौहान, रमन राज , दृष्टि सिंह ,कौशिकी , यश गोस्वामी ,काशवी श्रीवास्तव, अदिति मोहोलकर ,तनवी ,भावना यादव
संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
और मैं मातृ दिवस पर सभी माताओं और उनके सभी बच्चों को मातृ दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी।

Sunday, 10 May 2020



हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति हरिद्वार

 बच्चों को स्लोगन राइटिंग के प्रति जागरूक करना हमारा प्रयास है।
 मातृ दिवस पर सभी माताओं को शत शत नमन

हरिद्वार की संस्था "हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति"  ने लौकडाउन  के चलते ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया  जिसका टॉपिक था "कोरोना वायरस"
जिसमें सभी उम्र के बच्चों ने भाग लिया ।  बच्चों ने कोरोना वायरस पर बहुत ही अच्छे अच्छे स्लोगन लिखे व सुंदर चित्र कलाएं भी बनाई।

 आप सभी जानते हैं कोरोना  बीमारी की वजह से लोग अपने घर पर रहने के लिए मजबूर है  साथ में बच्चों का विकास एक तरह से रुक गया था  हमारी संस्था ने एक प्रयास किया  कि बच्चे  घर पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस स्लोगन राइटिंग में अपने कुछ शब्दों को लिखें।
 हमने पाया कि बच्चों ने हमारी उम्मीद से ज्यादा अच्छे स्लोगन लिखे 
जिसमें उनकी माताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा कि उनके नेतृत्व  में ही बच्चों ने अपने मस्तिष्क का सही और पूर्ण रूप से प्रयोग किया। जिससे हमारे पास सुंदर-सुंदर स्लोगन प्राप्त हुए
इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बहादराबाद की रिया चौधरी प्रथम रही। गाजियाबाद की प्रियांशी वर्मा  द्वितीय रही व मुंबई की अक्षिका सिंह व हरिद्वार की अमायरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 

 बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन इस प्रकार हैं
1."घर में रहकर देशभक्ति निभाते हैं  सब एकजुट होकर हिंदुस्तान से कोरोना को भगाते हैं "

2. "आई है एक अनजान बीमारी नाम है जिसका कोरोना 
बचना है तो करो नमस्ते  
शेक हैंड मत करो ना" 

3."कोरोना से सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है 
बाकी सब व्यर्थ है"
" डॉक्टर, पुलिस सब हैं तैयार लॉकडाउन तोड़ना है बेकार
घर से बाहर नहीं जाना 
लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना"


 हम आशा करते हैं बच्चों से कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें। जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें ।

सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे गए हैं। अन्य बच्चों के नाम हैं सानवी  शर्मा, अंशुल प्रजापति, कृतिका वर्मा,अविका चौहान, रमन राज , दृष्टि सिंह ,कौशिकी , यश गोस्वामी ,काशवी श्रीवास्तव, अदिति मोहोलकर ,तनवी ,भावना यादव ,वंशिका ।

 संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों  का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
 मैं मातृ दिवस पर सभी माताओं और उनके सभी बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं 


हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी

Please Subscribe Our Channel for upcoming Competition Videos.

Corona Virus (Covid19 : https://youtu.be/-3kXc6P-fT8

About Our NGO :  https://youtu.be/wW0GxZ_LeJg

kindly follow us

Youtube : Comment and tell us which slogan you liked most on our channel.



Friday, 8 May 2020

MOBILE PHOTOGRAPHY CONTEST SHADOW


MOBILE PHOTOGRAPHY CONTEST
SHADOW

We invite professional and non professional photographers of India to participate in this mobile photography contest.
The theme for the mobile photography contest is SHADOW.
How To Enter:
Participation in the contest is free.
Photograph should be clicked by your mobile phone only.
Upload your photo.
The closing date for the entries is 20 may 2020.
All the participants will get participation certificate.
The list of contest winners will be posted on the the website of our NGO
Hunar Bal Kalyan evam Sewa Samiti.
Participants send their details on hbkessngo@gmail.com

Wednesday, 6 May 2020

Monday, 4 May 2020

फोटोग्राफी कंपटीशन जिसका टॉपिक है Shadow


फोटोग्राफी कंपटीशन जिसका टॉपिक है Shadow

हेलो दोस्तों,
आप सभी का हमारी संस्था हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति में स्वागत है हम देख रहे हैं कि आजकल के वर्तमान समय में बच्चे हो या बड़े सभी मोबाइल का उपयोग बहुत ज्यादा करते हैं आज हम आपके सामने लेकर आए हैं एक फोटोग्राफी कंपटीशन जिसका टॉपिक है Shadow
Shadow किसी भी चीज की हो सकती है चाहे वाे Living हाे या Non- Living image यह आपको Decide करना है आपको अपना हुनर पहचानना है

Sunday, 3 May 2020

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं यह मजदूर है


हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं यह मजदूर है जो विश्व में महान महान इमारतें बनाई हैं मजदूरों की बनाई गई कुछ मिसाले
दिल्ली का लाल किला
आगरा का ताजमहल
लखनऊ का बुलंद दरवाजा
उत्तराखंड में डैम
उड़ीसा का सन टेंपल
मदुरई का मीनाक्षी टेंपल
रामेश्वरम का राम सेतु बांध
हरिद्वार की हरकी पैड़ी
बड़ी-बड़ी नामी फार्मासिटी कुल कंपनियों की नींव इन्हीं के द्वारा रखी गई है सरकार की सभी इमारतें इन मजदूरों के हाथों से बनाई गई कला है इसलिए
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति उनके हुनर को सम्मान देती है और सभी मजदूरों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देती है

आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद
hbkessngo@gmail.com



हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति की तरफ से सभी बच्चों और अभिभावकों का धन्यवाद



मैं अखिलेंद्र प्रताप सिंह
अध्यक्ष हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति की तरफ से सभी बच्चों और अभिभावकों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने अपने बच्चों को प्रेरित किया की स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में भाग लिया और बच्चों ने भी अलग अलग तरीके के स्लोगन लिखकर हमें भेजें और
हमने देखा कि प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से भी हमें यह स्लोगन प्राप्त हुए हैं हमने और हमारी टीम ने यह सोचा कि अभी 2 दिन के लिए और एक्सटेंड कर दिया जाए जिससे कि जो बच्चे नहीं लिख पाए हैं वह भी हमें वह भी लिखकर हमें भेज सकते हैं क्योंकि इसका रिजल्ट हम 10 मई 2020 को Declare करेंगे
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद
hbkessngo@gmail.com