Saturday, 26 September 2020
Thursday, 6 August 2020
Monday, 3 August 2020
Friday, 31 July 2020
"Salute To India"
Hunar Bal Kalyan proudly presents
"Salute To India"
online competition on the occasion of 73rd Independence Day. Let's together pay homage to our leaders and grate fighters who fought and gave their lives for India's freedom by becoming a part of different competitions for different age groups.
Group A Age (6 to 12) years
Portrait of freedom fighters
Slogan writing
Fancy dress
Singing
Essay on Independence Day.
Group B Age (13 to 18) years
Recite a poetry
Singing
Write a slogan or a message for Indian freedom fighters.
Slogan writing
Speech
Few lines on grandfather and grandmother.
You can also send your video clips.
*Last date of submission 14 August*
Result on our social media Page YouTube channel. Facebook Page, Instagram and Linkedin.
Win cash prize, *1st prize - cash 1,000rs & Participation certificate for all participants.*
Get set go
Contact
Akhilendra Pratap Singh (Event Coordinator)
9760916769, 8958512778
Send your details and files in the link below
https://forms.gle/vZRSzuH4KCBy49e6A
Sunday, 26 July 2020
Saturday, 25 July 2020
Monday, 13 July 2020
ज्ञान यदि हमारी शंकाओं, हमारे संकटों का निवारण करता है तो कभी-कभी वही ज्ञान हमारी शंकाओं और संकटों का कारण भी होता है।
इसलिए कठिन समय में हमें ज्ञान की अपेक्षा विवेक का आश्रय लेना चाहिए, हमारा साहस भी जिन समस्याओं का समाधान नही दे सकता उन समस्याओं का समाधान श्रद्धा और समर्पण से हमें प्राप्त हो जाता है।
Monday, 6 July 2020
Wednesday, 1 July 2020
01/July/2020 World Doctor Day
01/July/2020 World Doctor Day
हमारी संस्था का काम है लोगों को जागरूक करना,
डॉक्टर एक ऐसा इंसान होता हैं, जो इंसान के रूप में भगवान् होता हैं, हमें कौनसी भी बीमारी या रोग हो जाये तो हम सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते हैं, इसलिए डॉक्टरों के सन्मान में 1 जुलाई को हम सब “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस – National Doctors’ Day” मनाते। आज हम डॉक्टर दिवस पर कुछ कोट्स – Doctors day Quotes लाये हैं। आपको जरुर पसंद आयेंगें।
डॉक्टर्स को “धरती का भगवान” माना जाता है, क्योंकि भगवान के बाद डॉक्टर ही किसी भी व्यक्ति को नया जन्म देता है और किसी भी व्यक्ति की जिंदगी के प्रति उम्मीद जगाता है। डॉक्टर न सिर्फ मनुष्य के जन्म होने में मद्द करता है, बल्कि वह किसी व्यक्ति को मृत्यु से भी बचाता है।
डॉक्टर लोगों को दवाई लेने से ज्यादा खुद का ख्याल रखने और खुद के जीवन से प्यार करना सिखाते हैं। वहीं माता-पिता के बाद एक डॉक्टर ही होते हैं जो हमारी जिंदगी की बेहद ईमानदारी और निस्वार्थ ख्याल रखते हैं।
Monday, 29 June 2020
Tuesday, 23 June 2020
Monday, 22 June 2020
Sunday, 21 June 2020
Saturday, 20 June 2020
Friday, 19 June 2020
Sunday, 14 June 2020
Tuesday, 9 June 2020
"Pita Ko Naman"
"Pita Ko Naman"
Hunar Bal Kalyan proudly presents "Pita ko Naman" online competition on the occasion of father's day.
Group A Age(5 to 10)
Make a drawing, a greeting card or a photo frame for your father.
Group B Age(11 to 18)
Recite a poetry ,sing a song, write a slogan or a message for your father.
Group C Age (above 18)
Tell us Memorable
incident ,Story or Joke with your father.
Selfie with your father is must for every participant.
You can also send your video clips.
*Last date of submission 19 June*
Result 21 June on YouTube channel.
Win cash prize, *1st prize - 1,000rs, 2nd prize - 500rs, 3rd prize-250rs. & Participation certificate for all participants.*
Get set go
Contact
Shashi( event coordinator)
8958512778
9760916769
Send your details and files in the link below
Sunday, 7 June 2020
Friday, 5 June 2020
Monday, 1 June 2020
world MILK DAY
लोगों को जागरूक करना यही है हमारा उद्देश्य
वर्ल्ड मिल्क डे २०२० के दिन हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति सभी देशवासियों को बधाई देती है (World Milk Day 2020) :दूध हम भारतीयों के जीवन का एक बेहद अहम हिस्सा है. किसी को सादा दूध पीना अच्छा लगता है तो कोई चाय में दूध डालकर पीता है, कोई दूध में हल्दी डालकर, कोई मिल्कशेक बनाकर तो कोई ब्रेकफस्ट में सीरियल के साथ दूध का सेवन करना पसंद करता है. संयुक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन की तरफ से हर साल 1 जून को वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जाता है ताकि दूध पीने की अहमियत और दूध के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके.
पारंपरिक रूप से ज्यादातर लोग दूध का सेवन सिर्फ इसलिए करते आ रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं. लेकिन हकीकत ये है कि दूध में कैल्शियम के अलावा भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं. न्यूट्रिशन नाम की पत्रिका में साल 2014 में प्रकाशित एक स्टडी की मानें तो दूध पीने को लेकर कितने ही विवाद क्यों न हो, महामारी विज्ञान से जुड़े अध्ययनों में यह बात साबित हो चुकी है कि दूध, हमारी सेहत को बनाए रखने में अहम रोल निभाता है. इसके अलावा दूध पीने से हृदय रोग, कई तरह का कैंसर, मोटापा और डायबिटीज जैसी बीमारियों को भी रोकने में मदद मिलती है.
1. गाय का दूध
आंत द्वारा लैक्टोज को अब्जॉर्ब न कर पाने और कई तरह की एलर्जी की वजह से ऐसा माना जाता है कि गाय का दूध छोटे बच्चों के लिए सही नहीं होता. लेकिन जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी एंड न्यूट्रिशन नाम की पत्रिका में साल 2017 में प्रकाशित स्टडी की मानें तो गाय के दूध में नॉन-डेयरी मिल्क की तुलना में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और साथ ही इसमें प्राकृतिक रूप से कैल्शियम, विटामिन डी, विटामिन ई, विटामिन बी12 और कई मिनरल्स जैसे- फॉस्फॉरस और मैग्नीशियम भी पाया जाता है. इसके अलावा गाय के दूध में कई फायदेमंद एंटीऑक्सिडेंट्स भी पाए जाते हैं.
2. भैंस का दूध
लिपिड्स इन हेल्थ एंड डिजीज में साल 2017 में प्रकाशित स्टडी में खुलासा हुआ है कि भैंस का दूध जो दुनियाभर में दूध के कुल उत्पादन का करीब 12 प्रतिशत हिस्सा है वह हकीकत में गाय के दूध से भी ज्यादा हेल्दी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भैंस के दूध में कोलेस्ट्रॉल की सघनता कम होती है. साथ ही भैंस के दूध में अमीनो ऐसिड, सिलेनियम, जिंक और एंटीऑक्सिडेंट्स की सघनता अधिक पायी जाती है.
3. बकरी का दूध
बहुत सी जगहों पर बकरी के दूध को गाय के दूध का बेहतरीन विकल्प माना जाता है, खासकर नवजात शिशु के फॉर्मूला मिल्क में. एशियन-ऑस्ट्रेलेशियन जर्नल ऑफ ऐनिमल साइंसेज में साल 2019 में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक बकरी का दूध ज्यादा सुपाच्य होता है, अधिक क्षारीय (ऐल्कलाइन) होता है, इसमें फैट की मात्रा कम होती है और गाय के दूध की तुलना में इसकी सहनशीलता भी अधिक होती है. मनुष्य को पोषण देने के लिहाज से बकरी के दूध में चिकित्सीय गुण भी अधिक पाए जाते हैं.
4. ऊंट का दूध
क्या आप जानते हैं कि ऊंट का दूध बाकी के अलग-अलग तरह के दूध से भले ही डिफरेंट हो लेकिन पोषण के लिहाज से ऊंट का दूध मां के ब्रेस्ट मिल्क के बेहद नजदीक माना जाता है? इलेक्ट्रॉनिक फिजिशियन में साल 2015 में प्रकाशित एक स्टडी में यह समझाया गया है कि ऊंट के दूध में ग्लूकोज और कोलेस्ट्रॉल कम होता है लेकिन इसमें विटामिन सी और मिनरल्स जैसे- आयरन, पोटैशियम, कॉपर, जिंक और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है.
पिछले कुछ सालों में नॉन डेयरी दूध की वरायटीज भी दुनियाभर में काफी फेमस हो रही हैं और इसकी वजह है पोषण संबंधी फायदे और खासकर इसलिए क्योंकि ये दूध का प्लांट-बेस्ड सोर्स हैं. ऐसे में सबसे फेमस नॉन-डेयरी मिल्क के 4 प्रकार हैं :
1. सोया मिल्क
सोयाबीन्स या सोय प्रोटीन से तैयार होने वाले सोया मिल्क को उसकी पोषण संबंधी खूबियों की वजह से गाय के दूध का सबसे बेस्ट सब्स्टिट्यूट माना जाता है. इसमें प्रोटीन, फैट और कार्बोहाइड्रेट का उतना ही लेवल पाया जाता है जितना गाय के दूध में. साथ ही सभी जरूरी अमीनो ऐसिड की मौजूदगी की वजह से इसे कंप्लीट प्रोटीन के तौर पर भी माना जाता है.
2. नारियल का दूध
नारियल के दूध या कोकोनट मिल्क को पानी और नारियल के अंदर मिलने वाली सफेद रंग की ताजी मलाई को मिलाकर तैयार किया जाता है. सभी नॉन-डेयरी दूध की वरायटीज में से नारियल के दूध में पोषण की मात्रा सबसे कम होती है लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में इस दूध का काफी इस्तेमाल होता है. यह दूध शरीर के ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल को बेहतर बनाने और वजन घटाने में भी मददगार माना जाता है.
3. बादाम का दूध
वैसे लोग जो अपनी सेहत के प्रति बेहद जागरूक होते हैं वे बादाम के दूध या आमंड मिल्क पीना ज्यादा पसंद करते हैं. इसमें प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स प्रॉपर्टीज की मात्रा अधिक होती है तो वहीं कैलोरीज की मात्रा बेहद कम.
4. ओट मिल्क
गंगा दशहरा सभी देशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा दशहरा सभी देशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं
दुनिया की सबसे पवित्र नदियों में एक है गंगा। गंगा के निर्मल जल पर लगातार हुए शोधों से भी गंगा विज्ञान की हर कसौटी पर भी खरी उतरी विज्ञान भी मानता है कि गंगाजल में किटाणुओं को मारने की क्षमता होती है जिस कारण इसका जल हमेशा पवित्र रहता है। यह सत्य भी विश्वव्यापी है कि गंगा नदी में एक डुबकी लगाने से सभी पाप धुल जाते हैं। हिन्दू धर्म में तो गंगा को देवी माँ का दर्जा दिया गया है। यह माना जाता है कि जब माँ गंगा का स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई तो वह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी, तभी से इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2020 में गंगा दशहरा का यह पर्व 1 जून,सोमवार को बड़ी धूमधाम से देशभर में मनाया जाएगा।
गंगा दशहरा का महत्त्व
कहा जाता है कि जिस दिन माँ गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई उस दिन एक बहुत ही अनूठा और भाग्यशाली मुहूर्त था। उस दिन ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी और वार बुधवार था, हस्त नक्षत्र, व्यतिपात योग, गर योग, आनंद योग, कन्या राशि में चंद्रमा और वृषभ में सूर्य। इस प्रकार दस शुभ योग उस दिन बन रहे थे। माना जाता है कि इन सभी दस शुभ योगों के प्रभाव से गंगा दशहरा के पर्व में जो भी व्यक्ति गंगा में स्नान करता है उसके ये दस प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं।
बिना आज्ञा या जबरन किसी की वस्तु लेना
हिंसा
पराई स्त्री के साथ समागम
कटुवचन का प्रयोग
असत्य वचन बोलना
किसी की शिकायत करना
असंबद्ध प्रलाप
दूसरें की संपत्ति हड़पना या हड़पने की इच्छा
दूसरें को हानि पहुँचाना या ऐसे इच्छा रखना
व्यर्थ बातो पर परिचर्चा
कहने का तात्पर्य है जिस किसी ने भी उपरोक्त पापकर्म किये हैं और जिसे अपने किये का पश्चाताप है और इससे मुक्ति पाना चाहता है तो उसे सच्चे मन से मां गंगा में डूबकी अवश्य लगानी चाहिये। यदि आप मां गंगा तक नहीं जा सकते हैं तो स्वच्छ जल में थोड़ा गंगा जल मिलाकर मां गंगा का स्मरण कर उससे भी स्नान कर सकते हैं।
Sunday, 31 May 2020
World No Tobacco Day 2020 : क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड नो टोबैको डे
World No Tobacco Day 2020 : क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड नो टोबैको डे
दुनिया भर में वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 मनाया जा रहा है। यह दिन खासतौर पर तंबाकू के सेवन को रोकने और तंबाकू के कारण सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। आइए इसके बारे में कुछ खास जानकारी जानते हैं....
कोरोना वायरस महामारी के इस दौर को छोड़ दिया जाए तो हमारे आस-पास कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ताउम्र अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं उन लोगों की जो तंबाकू का सेवन करते हैं। पूरी दुनिया में 31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 (World No Tobacco Day) मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा इसलिए की गई ताकि लोगों को तंबाकू का सेवन करने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा वर्ल्ड नो टोबैको डे पर तंबाकू खाने वाले लोगों को कई प्रकार के कैंसर और गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से बचे रहने के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
आइए जानते हैं वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 डे की थीम क्या है और तंबाकू का सेवन करने के कारण कौन-कौन सी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं?
आइए जानते हैं वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 डे की थीम क्या है और तंबाकू का सेवन करने के कारण कौन-कौन सी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं?
इस बार वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 की थीम युवाओं पर केंद्रित हैं। हम सभी यह बात जानते हैं कि आज की युवा पीढ़ी कितनी तेजी से तंबाकू निर्मित पदार्थों का सेवन करने में आगे बढ़ रही है। स्मोकिंग,हुक्का, कच्ची तंबाकू, पान मसाला आदि पदार्थ तंबाकू से कहीं ना कहीं जरूर तैयार किए जाते हैं और युवाओं के द्वारा इसका बड़े पैमाने पर सेवन भी किया जा रहा है जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा इस बार वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 की थीम "युवाओं को इंडस्ट्री के बहकावे से बचाते हुए, उन्हें तंबाकू और निकोटीन का उपयोग करने से रोकना है।" आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा 1987 में इस दिन को प्रभाव में लाया गया था। 31 मई 1988 को WHO42.19 प्रस्ताव पास हुआ, जिसके बाद यह वर्ल्ड नो टोबैको डे के नाम से हर साल 31 मई को मनाया जाने लगा।
इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा इस बार वर्ल्ड नो टोबैको डे 2020 की थीम "युवाओं को इंडस्ट्री के बहकावे से बचाते हुए, उन्हें तंबाकू और निकोटीन का उपयोग करने से रोकना है।" आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा 1987 में इस दिन को प्रभाव में लाया गया था। 31 मई 1988 को WHO42.19 प्रस्ताव पास हुआ, जिसके बाद यह वर्ल्ड नो टोबैको डे के नाम से हर साल 31 मई को मनाया जाने लगा।
Friday, 29 May 2020
Thursday, 28 May 2020
Wednesday, 27 May 2020
Sunday, 24 May 2020
Result: Shadow Photography Competition, हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति (हरिद्वार)
https://youtu.be/P8GhrV-un2g
Result: Shadow Photography Competition, हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति (हरिद्वार)
Result: Shadow Photography Competition, हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति (हरिद्वार)
Result: Shadow Photography Competition
Result: Shadow Photography Competition
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति (हरिद्वार)
बच्चों में Shadow Photography Competition के प्रति जागरूक करना, यही है हमारा प्रयास जिसे वह भी समाज में आत्मनिर्भर बन सकें
हरिद्वार की संस्था "हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति" ने लौकडाउन के चलते ऑनलाइन Shadow photo competition का आयोजन किया था
जिसमें सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया । सभी ने घर में रहते हुए अपने मोबाइल से बहुत ही अच्छी अच्छी शैडो पिक्चर हमें भेजी
आप सभी जानते हैं कोरोना की बीमारी से लोग अपने घर पर रहने के लिए मजबूर है साथ में बच्चों का विकास एक तरह से रुक गया था हमारी संस्था ने एक प्रयास किया कि बच्चे घर पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस शैडो फोटोग्राफी कंपटीशन में भाग लिया
हमने पाया कि सभी ने हमारी उम्मीद से ज्यादा अच्छे फोटो भेजी
जिसमें उनकी माताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा कि उनके नेतृत्व में ही बच्चों ने अपने मस्तिष्क का सही ओर पूर्ण रूप से प्रयोग किया जिससे हमारे पास सुंदर-सुंदर फोटो प्राप्त हुए
इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से लोगो ने भाग लिया। जिसमें त्रिवेंद्रम पुरम के अजमल प्रथम स्थान पर रहे, सिक्किम के अभिषेक राय द्वितीय स्थान पर रहे व लखनऊ से माधवी सिंहे तीसरा स्थान प्राप्त किया
हम आशा करते हैं बच्चों से , कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें
सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे । बच्चों के नाम विजेंद्र कुमार नौटियाल प्रशांत कंचन श्रीवास्तव अंकुर श्रीवास्तव प्रदीप सिंह अभिषेक बोले शशि सिंह अनिल कुमार सिंह अभिषेक राय नीति श्रीवास्तव प्रियांशी वर्मा अजमल त्रिवेंद्रम सुबोध रिया चौधरी देवांशी चौधरी शिवांशु चौधरी वर्णिका चौधरी रितु प्रीति चौधरी आंचल चौधरी अभी का चौहान बलवान माधवी प्रभाकर सिंह नेत्रा मोहल मोहल कर अमिता सिंह महेंद्र पाल सिंह सचिंद्र दीपेंद्र शिवा सिन्हा मनीषा प्रशांत सिंहा और प्रीति कटारिया
संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
चाहे जीवन में कैसी भी परिस्थितियां हो हमेशा उनका सामना करना चाहिए और उनसे डट के रहना चाहिए निरंतर प्रयास करना चाहिए कि हमेशा ही कुछ न कुछ सीखते रहें
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी अगर आप भी संस्था से जुड़ना चाहते हैं तो हमारा चैनल सब्सक्राइब करिए जिससे हमारे आने वाली सभी नोटिफिकेशन की जानकारी आपको सबसे पहले मिल जाए
धन्यवाद
Thursday, 21 May 2020
डॉ. हर्षवर्धन को WHO में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, 22 मई को संभालेंगे कार्यभार
डॉ. हर्षवर्धन को WHO में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, 22 मई को संभालेंगे कार्यभार
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) 22 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. डॉ. हर्षवर्धन COVID-19 के खिलाफ भारत की जंग में सबसे आगे खड़े लोगों में से हैं. हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नकातानी की जगह लेंगे, जो WHO के 34 सदस्यों के बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में भारत की तरफ से नामित किए गए डॉ. हर्षवर्धन को नियुक्त करने का प्रस्ताव 19 मई को 194 देशों ने पारित किया. हालांकि डॉ. हर्षवर्धन का पद संभालना केवल औपचारिकता भर रह गया था, जब यह फैसला हुआ था कि वह WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया ग्रुप के लिए भारत की तरफ से नामित होंगे. इसमें सर्वसम्मति से ये भी तय किया गया था कि भारत मई से शुरू होने जा रहे 3 साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड में रहेगा.
Sunday, 17 May 2020
फोटोग्राफी कंपटीशन
हमारी संस्था( हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति )द्वारा फोटोग्राफी कंपटीशन का आयोजन कराया जा रहा है जो की गरीब बच्चों को प्रेरित (आगे बढ़ाने) करने के लिए है जिनको फोटोग्राफी की कुछ भी नॉलेज नहीं है
हमारी संस्था की तरफ से लोगों को यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप भी नए-नए तरीकों से फोटोग्राफी करके हमें भेजें
ताकि हम उन गरीब बच्चों को दिखा सकें कि वह पढ़ाई के साथ साथ, फोटोग्राफी में भी कैरियर बना सकते हैं और अपने परिवार की हेल्प कर सकते हैं साथ में फोटोग्राफी से पैसे भी कमा सकते हैं
इस फोटोग्राफी के माध्यम से हम उन गरीब बच्चों को दिखाएंगे कि आप भी अपने हुनर को पहचान सकते हैं और इस फील्ड में अपना कैरियर भी बना सकते हैं
मैं आशा करता हूं की अगर आप संस्था के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आप भी अपने हुनर को पहचान कर हमें फोटो भेजें। जो कि हम उन बच्चों को दिखा सके और उनको आत्मनिर्भर बना सकें ।
क्या पता आपकी ही कोई तस्वीर किसी बच्चे को उसके आने वाले कल को सुनहरा बनाने के लिए प्रेरित कर दे
धन्यवाद
हमारा एक छोटा सा प्रयास
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समितिl
hbkessngo@gmail.com
Saturday, 16 May 2020
Friday, 15 May 2020
फोटोग्राफी कंपटीशन
हमारी संस्था (हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति) द्वारा फोटोग्राफी कंपटीशन का आयोजन कराया जा रहा है जो की गरीब बच्चों को प्रेरित (आगे बढ़ाने) करने के लिए है जिनको फोटोग्राफी की कुछ भी नॉलेज नहीं है
हमारी संस्था की तरफ से लोगों को यह मैसेज दिया जा रहा है कि आप भी नए-नए तरीकों से फोटोग्राफी करके हमें भेजें
ताकि हम उन गरीब बच्चों को दिखा सकें कि वह पढ़ाई के साथ साथ, फोटोग्राफी में भी कैरियर बना सकते हैं और अपने परिवार की हेल्प कर सकते हैं साथ में फोटोग्राफी से पैसे भी कमा सकते हैं
इस फोटोग्राफी के माध्यम से हम उन गरीब बच्चों को दिखाएंगे कि आप भी अपने हुनर को पहचान सकते हैं और इस फील्ड में अपना कैरियर भी बना सकते हैं
मैं आशा करता हूं की अगर आप संस्था के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आप भी अपने हुनर को पहचान कर हमें फोटो भेजें। जो कि हम उन बच्चों को दिखा सके और उनको आत्मनिर्भर बना सकें ।
क्या पता आपकी ही कोई तस्वीर किसी बच्चे को उसके आने वाले कल को सुनहरा बनाने के लिए प्रेरित कर दे
धन्यवाद
हमारा एक छोटा सा प्रयास
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
hbkessngo
Gmail.com
Thursday, 14 May 2020
MOBILE PHOTOGRAPHY CONTEST ANNOUNCEMENT
We invite professional and non professional photographers of India to participate in this mobile photography contest.
The theme for the mobile photography contest is SHADOW.
How To Enter:
Participation in the contest is free.
Photograph should be clicked by your mobile phone only.
Upload your photo.
The submitted photo must be your original work.
No copyright infringement allowed and accepted.
Describe your photo (optional).
No age limit. Anyone can participate.
The closing date for the entries is 20 May 2020.
All the participants will get participation certificate.
The list of contest winners will be posted on the the website of our NGO
Hunar Bal Kalyan Evam Sewa Samiti.
The awarded photographs will be exhibited on our Youtube Channel, Website and on Facebook page.
Details are must like your name, age, place and contact number.
Don't forget to mention details of your mobile phone's camera from which you click the photograph.
Participants send their details on hbkessngo@gmail.com
Thank you
HBKESS
Tuesday, 12 May 2020
बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन इस प्रकार हैं
बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन इस प्रकार हैं
1. "घर में रहकर देशभक्ति निभाते हैं सब एकजुट होकर हिंदुस्तान से कोरोना को भगाते हैं "
2. "आई है एक अनजान बीमारी नाम है जिसका कोरोना
बचना है तो करो नमस्ते शेक हैंड मत करो ना"
3."कोरोना से सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है
बाकी सब व्यर्थ है"
" डॉक्टर, पुलिस सब हैं तैयार लॉकडाउन तोड़ना है बेकार
घर से बाहर नहीं जाना
लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना"
हम आशा करते हैं बच्चों से कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें
सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे । बच्चों के नाम सानवी शर्मा, अंशुल प्रजापति, कृतिका वर्मा,अविका चौहान, रमन राज , दृष्टि सिंह ,कौशिकी , यश गोस्वामी ,काशवी श्रीवास्तव, अदिति मोहोलकर ,तनवी ,भावना यादव
संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
और मैं मातृ दिवस पर सभी माताओं और उनके सभी बच्चों को मातृ दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी।
Sunday, 10 May 2020
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति हरिद्वार
बच्चों को स्लोगन राइटिंग के प्रति जागरूक करना हमारा प्रयास है।
मातृ दिवस पर सभी माताओं को शत शत नमन
हरिद्वार की संस्था "हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति" ने लौकडाउन के चलते ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जिसका टॉपिक था "कोरोना वायरस"
जिसमें सभी उम्र के बच्चों ने भाग लिया । बच्चों ने कोरोना वायरस पर बहुत ही अच्छे अच्छे स्लोगन लिखे व सुंदर चित्र कलाएं भी बनाई।
आप सभी जानते हैं कोरोना बीमारी की वजह से लोग अपने घर पर रहने के लिए मजबूर है साथ में बच्चों का विकास एक तरह से रुक गया था हमारी संस्था ने एक प्रयास किया कि बच्चे घर पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस स्लोगन राइटिंग में अपने कुछ शब्दों को लिखें।
हमने पाया कि बच्चों ने हमारी उम्मीद से ज्यादा अच्छे स्लोगन लिखे
जिसमें उनकी माताओं का सबसे बड़ा योगदान रहा कि उनके नेतृत्व में ही बच्चों ने अपने मस्तिष्क का सही और पूर्ण रूप से प्रयोग किया। जिससे हमारे पास सुंदर-सुंदर स्लोगन प्राप्त हुए
इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चों ने भाग लिया। जिसमें बहादराबाद की रिया चौधरी प्रथम रही। गाजियाबाद की प्रियांशी वर्मा द्वितीय रही व मुंबई की अक्षिका सिंह व हरिद्वार की अमायरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन इस प्रकार हैं
1."घर में रहकर देशभक्ति निभाते हैं सब एकजुट होकर हिंदुस्तान से कोरोना को भगाते हैं "
2. "आई है एक अनजान बीमारी नाम है जिसका कोरोना
बचना है तो करो नमस्ते
शेक हैंड मत करो ना"
3."कोरोना से सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है
बाकी सब व्यर्थ है"
" डॉक्टर, पुलिस सब हैं तैयार लॉकडाउन तोड़ना है बेकार
घर से बाहर नहीं जाना
लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना"
हम आशा करते हैं बच्चों से कि वह भविष्य में इसी प्रकार से अपने मस्तिष्क का विकास करें। जिससे इन कठिन परिस्थितियों में भी अपनीे क्षमताओं को पहचान सकें ।
सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए ई सर्टिफिकेट व कांग्रेचुलेशन कार्ड ऑनलाइन भेजे गए हैं। अन्य बच्चों के नाम हैं सानवी शर्मा, अंशुल प्रजापति, कृतिका वर्मा,अविका चौहान, रमन राज , दृष्टि सिंह ,कौशिकी , यश गोस्वामी ,काशवी श्रीवास्तव, अदिति मोहोलकर ,तनवी ,भावना यादव ,वंशिका ।
संस्था के अध्यक्ष अखिलेंद्र प्रताप सिंह का यह मानना है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों का शैक्षणिक एवं रचनात्मक विकास नहीं रुकना चाहिए।
मैं मातृ दिवस पर सभी माताओं और उनके सभी बच्चों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति आगे और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहेगी
Please Subscribe Our Channel for upcoming Competition Videos.
Corona Virus (Covid19 : https://youtu.be/-3kXc6P-fT8
About Our NGO : https://youtu.be/wW0GxZ_ LeJg
kindly follow us
Youtube : Comment and tell us which slogan you liked most on our channel.
Subscribe to:
Posts (Atom)