Monday, 20 April 2020

हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति अपने समस्त सदस्यों की तरफ से इस कठिन समय में जरूरतमंद लोगों और असहाय लोगों को हर संभव सहायता प्राप्त करा रही है जिसमें उनके स्वास्थ्य से लेकर मेडिसिन बांटी जा रही है साथ में उनके खाने पीने का ध्यान रखा जा रहा हैं और तो और इस मुश्किल घड़ी में उनको कपड़े, साबुन, मास्क, सैनिटाइजर छोटी-छोटी चीजें संस्था की तरफ से प्रदान की जा रही है हमारा उद्देश्य है इस कठिन घड़ी में हम सभी को एक साथ मिलकर इस कोरोना का भगाना है और साथ में उन गरीब परिवारों का भी ध्यान रखना है जिनको दो वक्त की रोटी कपड़े और दूसरी आवश्यक सामग्री नहीं मिल रही है संस्था ने यह कदम उठाया है और आगे बढ़ के लोगों की सहायता कर रही है संस्था के सभी सदस्य यह ध्यान रख रहे हैं की सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए अपने ही निवास के आसपास के स्थानों पर जहां गरीब तबके के लोग रह रहे हैं उन सभी को हर तरीके की सुविधाएं प्राप्त हो
संस्था अब सरकार के साथ बातचीत भी कर रही है कि हम मिलकर भी काम कर सकें
संस्था का मानना यह भी है की समाज मैं सक्षम लोग भी सामने आए और वह अपने अपने तरीके से अपने अपने निकट क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों की सहायता करें जिससे कोई बच्चा व बुजुर्ग लोग भूखे पेट ना सोए हैं
एक छोटी सी कविता
फेंक रहे हो जो तुम खाना क्योंकि,
आज रोटी थोड़ी सूखी है,
थोड़ी इज्जत से फेकना साहिब,
मेरी बेटी कल से भूखी है
धन्यवाद
अखिलेंद्र प्रताप सिंह
अध्यक्ष
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
सभी सदस्यों का धन्यवाद इन कठिन
परिस्थितियों में भी उन्होंने हमारा साथ दिया

No comments:

Post a Comment