Monday, 20 April 2020

CORONA VIRUS (COVID19) की फाइट में हमारी संस्था हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति हमेशा से ही उन लोगों को सहयोग कर रही है जो लोग इस कठिन परिस्थिति में अपनी जीविका चलाने में असमर्थ है उन लोगों ने इन कठिन परिस्थितियों में भी अपना सयमं बना रखा है आज संस्था की तरफ से उन लोगों को कुछ धन राशि वितरण की गई है जिससे कि वह रोज होने वाले जरूरी खर्चों में उनका उपयोग कर सकें क्योंकि सरकार और और दूसरी संस्थाएं अपने अपने तरीके से भोजन प्राप्त करा रही हैं हमारे संस्था ने यह सोचा कि कुछ धनराशि इकट्ठा करके उन परिवारों को दिया जाए जिससे कि वह अपनी रोजमर्रा की जरूरते पूरी कर सकें
सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
( कर दिखाओ कुछ ऐसा कि दुनिया बनना चाहे तुम्हारे जैसा)

No comments:

Post a Comment