कोरोना वायरस के तूफान ने पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है. कोरोना वायरस की महामारी के डर से पूरी दुनिया थम सी गई है. दुनिया भर के देशों में कई दिनों से लॉकडाउन लागू है और लोग घरों में कैद हैं. इस खतरनाक वायरस से लड़ाई में अब लोगों को सिर्फ एक ही उम्मीद नजर आ रही है. वो है- कोरोना वायरस की वैक्सीन. इंडिया टुडे के ई-कॉन्क्लेव की सीरीज में प्रसिद्ध वैज्ञानिक और बायोटेक्नोलॉजी इन्वेस्टर पीटर कोलचिनस्की ने कोरोना वायरस के बारे में कई जरूरी जानकारियां दीं और ये भी बताया कि वैक्सीन का इंतजार कब खत्म होगा.
एविल जीनियस है कोरोना वायरस?
साइंटिस्ट पीटर ने कहा, कोई भी वायरस अच्छा या बुरा नहीं होता है, ये प्रकृति का हिस्सा है. लेकिन ये वायरस पूरी दुनिया का दुश्मन बन गया है. कोरोना वायरस को दूसरे वायरसों की तुलना में जीनियस कहा जा सकता है. इस वायरस ने खुद में ऐसे बदलाव किए हैं जिसकी वजह से ये सार्स-1 से ज्यादा खतरनाक बन गया है. ये वायरस चुपचाप इंसानों को संक्रमित कर रहा है और उनके रेस्पिरेटरी एरिया में जाकर अपनी संख्या बढ़ा रहा है.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कई लोगों में कोई लक्षण ही नहीं दिखते हैं जिसकी वजह से संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करने का काम मुश्किल हो गया है. सार्स-1 और कोरोना वायरस के बीच ये एक छोटा सा फर्क है लेकिन ये छोटा सा फर्क ही घातक साबित हो रहा है.
No comments:
Post a Comment