Monday, 20 April 2020

हरिद्वार के नगर निवासियों को हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हरिद्वार क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे बने जितने भी घाट हैं कुछ दिनों तक उनमें स्नान ना करे
क्योंकि जिन व्यक्तियों को करुणा वायरस है अगर उन्होंने गंगा के नदियों में स्नान किया हेै तो उन्होंने गंगा के पानी को दूषित भी किया होगा जिससे वह गंगा के पानी के रास्ते भी यह दूसरों में फैल सकता है
कृपया करके
कुछ दिनों तक हरिद्वार क्षेत्र में बने गंगा घाटों में स्नान करने से बचें और दूसरों को भी बचाये
सौजन्य से
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
हरिद्वार क्षेत्र से

No comments:

Post a Comment