Wednesday, 29 April 2020
Monday, 27 April 2020
Sunday, 26 April 2020
Friday, 24 April 2020
Thursday, 23 April 2020
Wednesday, 22 April 2020
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
बच्चों के रचनात्मक एवं शैक्षिक विकास को समर्पित संस्था है
बच्चों के रचनात्मक एवं शैक्षिक विकास को समर्पित संस्था है
आप सभी को सूचित किया जाता है कि सोशल डिस्टैनसिंग को फोलो करते हुए हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति बच्चों के लिए एक Slogan Writing Competition का आयोजन करवा रही है इस कापंटिशन का Topic है Corona Virus (Covind - 19)
इसमें बच्चों को A4 साइज पेपर पर स्लोगन लिखना है और हमारी संस्था की Mail ID : hbkessngo@gmail.com पर सेंड करना है यह कंपटीशन 20 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक रहेगा इसका रिजल्ट हम 10 मई 2020 को अपनी Web Site : www.hbkess.blogspot.in, Facebook Page, Whatup, LinkedIn, Twitter and Instagram Page पर शेयर करेंगे इसमें जितने भी बच्चे Participate करेंगे उनको संस्था की तरफ से एक online Certificate Issue होगा
सरकार के नियमों का पालन करते हुए
घर पर रहे हैं सुरक्षित रहे
घर पर रहे हैं सुरक्षित रहे
धन्यवाद
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
हरिद्वार
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
हरिद्वार
Tuesday, 21 April 2020
Coronavirus India: कोरोना से लड़ाई में अब तक अव्वल भारत, इस मामले में दुनिया के दूसरे देशों से है आगे
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के दूसरे देश से भारत हर मोर्चे पर आगे रहा है। प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर कोरोना के मरीजों की संख्या के हिसाब से देखें तो भारत पश्चिमी देशों से पीछे है। अगर कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होने का हिसाब लगाया जाए तो भारत में पश्चिमी देशों की तुलना में ज्यादा वक्त लग रहा है। भारत में कोरोना के टेस्ट कम होने का आरोप भले लगाया जाता हो, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत में 24 टेस्ट करने पर एक मरीज मिल रहा है। जबकि अमेरिका में 5 टेस्ट में ही एक मरीज मिल रहा है।
Monday, 20 April 2020
CORONA VIRUS (COVID19) की फाइट में हमारी संस्था हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति हमेशा से ही उन लोगों को सहयोग कर रही है जो लोग इस कठिन परिस्थिति में अपनी जीविका चलाने में असमर्थ है उन लोगों ने इन कठिन परिस्थितियों में भी अपना सयमं बना रखा है आज संस्था की तरफ से उन लोगों को कुछ धन राशि वितरण की गई है जिससे कि वह रोज होने वाले जरूरी खर्चों में उनका उपयोग कर सकें क्योंकि सरकार और और दूसरी संस्थाएं अपने अपने तरीके से भोजन प्राप्त करा रही हैं हमारे संस्था ने यह सोचा कि कुछ धनराशि इकट्ठा करके उन परिवारों को दिया जाए जिससे कि वह अपनी रोजमर्रा की जरूरते पूरी कर सकें
सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
( कर दिखाओ कुछ ऐसा कि दुनिया बनना चाहे तुम्हारे जैसा)
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति अपने समस्त सदस्यों की तरफ से इस कठिन समय में जरूरतमंद लोगों और असहाय लोगों को हर संभव सहायता प्राप्त करा रही है जिसमें उनके स्वास्थ्य से लेकर मेडिसिन बांटी जा रही है साथ में उनके खाने पीने का ध्यान रखा जा रहा हैं और तो और इस मुश्किल घड़ी में उनको कपड़े, साबुन, मास्क, सैनिटाइजर छोटी-छोटी चीजें संस्था की तरफ से प्रदान की जा रही है हमारा उद्देश्य है इस कठिन घड़ी में हम सभी को एक साथ मिलकर इस कोरोना का भगाना है और साथ में उन गरीब परिवारों का भी ध्यान रखना है जिनको दो वक्त की रोटी कपड़े और दूसरी आवश्यक सामग्री नहीं मिल रही है संस्था ने यह कदम उठाया है और आगे बढ़ के लोगों की सहायता कर रही है संस्था के सभी सदस्य यह ध्यान रख रहे हैं की सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए अपने ही निवास के आसपास के स्थानों पर जहां गरीब तबके के लोग रह रहे हैं उन सभी को हर तरीके की सुविधाएं प्राप्त हो
संस्था अब सरकार के साथ बातचीत भी कर रही है कि हम मिलकर भी काम कर सकें
संस्था का मानना यह भी है की समाज मैं सक्षम लोग भी सामने आए और वह अपने अपने तरीके से अपने अपने निकट क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों की सहायता करें जिससे कोई बच्चा व बुजुर्ग लोग भूखे पेट ना सोए हैं
संस्था अब सरकार के साथ बातचीत भी कर रही है कि हम मिलकर भी काम कर सकें
संस्था का मानना यह भी है की समाज मैं सक्षम लोग भी सामने आए और वह अपने अपने तरीके से अपने अपने निकट क्षेत्र में गरीब और असहाय लोगों की सहायता करें जिससे कोई बच्चा व बुजुर्ग लोग भूखे पेट ना सोए हैं
वैश्विक महामारी के रूप में उभर रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर *22 मार्च 2020* को *जनता कर्फ़्यू* का समर्थन करने की
*हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति हरिद्वार (रजि०)
आपसे विनम्र अपील करता है ....*
आप सभी अपने परिजनों सहित पूर्ण सावधानी बरतें.... व घरों से न निकलकर वैश्विक महामारी की रोकथाम के किये प्रयास में अपना योगदान अवश्य दें....
धन्यवाद
*हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति हरिद्वार (रजि०)
आपसे विनम्र अपील करता है ....*
आप सभी अपने परिजनों सहित पूर्ण सावधानी बरतें.... व घरों से न निकलकर वैश्विक महामारी की रोकथाम के किये प्रयास में अपना योगदान अवश्य दें....
धन्यवाद
अध्यक्ष
अखिलेंद्र प्रताप सिंह
और समस्त सदस्य की ओर से आप सभी के सदैव स्वस्थ रहने की प्रभु से कामना करता है.....
क्योंकि *It's not CURFEW*
*It's CARE FOR U*
*It's CARE FOR U*
हरिद्वार के नगर निवासियों को हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हरिद्वार क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे बने जितने भी घाट हैं कुछ दिनों तक उनमें स्नान ना करे
क्योंकि जिन व्यक्तियों को करुणा वायरस है अगर उन्होंने गंगा के नदियों में स्नान किया हेै तो उन्होंने गंगा के पानी को दूषित भी किया होगा जिससे वह गंगा के पानी के रास्ते भी यह दूसरों में फैल सकता है
क्योंकि जिन व्यक्तियों को करुणा वायरस है अगर उन्होंने गंगा के नदियों में स्नान किया हेै तो उन्होंने गंगा के पानी को दूषित भी किया होगा जिससे वह गंगा के पानी के रास्ते भी यह दूसरों में फैल सकता है
कृपया करके
कुछ दिनों तक हरिद्वार क्षेत्र में बने गंगा घाटों में स्नान करने से बचें और दूसरों को भी बचाये
कुछ दिनों तक हरिद्वार क्षेत्र में बने गंगा घाटों में स्नान करने से बचें और दूसरों को भी बचाये
सौजन्य से
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
हरिद्वार क्षेत्र से
हुनर बाल कल्याण एवं सेवा समिति
हरिद्वार क्षेत्र से
कोरोना वायरस के तूफान ने पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है. कोरोना वायरस की महामारी के डर से पूरी दुनिया थम सी गई है. दुनिया भर के देशों में कई दिनों से लॉकडाउन लागू है और लोग घरों में कैद हैं. इस खतरनाक वायरस से लड़ाई में अब लोगों को सिर्फ एक ही उम्मीद नजर आ रही है. वो है- कोरोना वायरस की वैक्सीन. इंडिया टुडे के ई-कॉन्क्लेव की सीरीज में प्रसिद्ध वैज्ञानिक और बायोटेक्नोलॉजी इन्वेस्टर पीटर कोलचिनस्की ने कोरोना वायरस के बारे में कई जरूरी जानकारियां दीं और ये भी बताया कि वैक्सीन का इंतजार कब खत्म होगा.
एविल जीनियस है कोरोना वायरस?
साइंटिस्ट पीटर ने कहा, कोई भी वायरस अच्छा या बुरा नहीं होता है, ये प्रकृति का हिस्सा है. लेकिन ये वायरस पूरी दुनिया का दुश्मन बन गया है. कोरोना वायरस को दूसरे वायरसों की तुलना में जीनियस कहा जा सकता है. इस वायरस ने खुद में ऐसे बदलाव किए हैं जिसकी वजह से ये सार्स-1 से ज्यादा खतरनाक बन गया है. ये वायरस चुपचाप इंसानों को संक्रमित कर रहा है और उनके रेस्पिरेटरी एरिया में जाकर अपनी संख्या बढ़ा रहा है.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कई लोगों में कोई लक्षण ही नहीं दिखते हैं जिसकी वजह से संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट करने का काम मुश्किल हो गया है. सार्स-1 और कोरोना वायरस के बीच ये एक छोटा सा फर्क है लेकिन ये छोटा सा फर्क ही घातक साबित हो रहा है.
Subscribe to:
Posts (Atom)